रायपुर : ठेकेदार की गुंडागर्दी सामने आई है। पत्रकार ने खराब सड़क निर्माण की रिपोर्टिंग की तो ठेकेदार उसे जान से मारने की धमकी दी है। फोन पर दी इस धमकी का वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें ठेकेदार ने पत्रकार को कह रहा है कि मैं बहुत घटिया आदमी हूं, कैमरे के सामने 10 लोग के साथ मिलकर पीटूंगा। इस मामले में पत्रकारों ने पुलिस थाने समेत गृहमंत्री और डीजीपी को शिकायत दी है। यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
इस मामले में पत्रकार नागेंद्र निषाद ने बताया कि वह खुद का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों की कवरेज करते हैं। 18 अगस्त को उन्होंने अपने चैनल में गोबरा नवापारा के वार्ड 3 में नवनिर्मित सड़क के गुणवत्ता को लेकर सवाल किया। इस खबर में वार्ड के लोगों मैं खराब सड़क निर्माण को लेकर शिकायत की। इस कवरेज के बाद ठेकेदार रजत बंगानी ने पत्रकार को फोन किया। इस मामले में ठेकेदार रजत बंगाली का कहना है कि गाली देने का आरोप सही है, उसने गुस्से में बोला है। लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी नहीं है।
ठेकेदार रजत बंगानी ने फोन पर पत्रकार को जमकर अश्लील गाली गलौज दी। फिर उसे धमकाने लगा। ठेकेदार रजत बंगानी ने कहा कि यह सड़क उसने बनाई है, अगर वार्ड के लोगों को सड़क खराब लग रही है। तो इससे मतलब नहीं है। जो खबर सड़क को लेकर बनाई गई है उसे आपत्ति है। ठेकेदार धमकी देते हुए खबर को हटाने के लिए कहने लगा। लेकिन पत्रकार ने उसे मना कर दिया। जिसके बाद ठेकेदार भड़क गया और धमकी दी।