हाॅकी स्टीक से मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले एक अपचारी बालक सहित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार

बलौदा बाजार(डोंगरा) : दिनांक 12.08.2025 को प्रार्थी अजीत कुमार साहू निवासी ग्राम मोहतरा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.07.2025 को ग्राम रिसदा से वापस अपने घर ग्राम मोहतरा आ रहा था दोपहर करीबन 03.00 बजे ग्राम रामपुर शिवनाथ नदी पुल के पास पहुंचा था, उसी समय ग्राम कोहरौदा (बिलासपुर) का संजय निषाद अपने साथी करन निषाद एवं अपचारी बालक के साथ शराब पीकर, आकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज करने लगा, जिसे मना करने पर सभी आरोपी एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर, हाकी स्टीक से सिर में वार किया, जिससे बेहोश होकर प्रार्थी वहीं गिर गया। उसके बाद घर वाले ईलाज के लिए उसे सीम्स अस्पताल बिलासपुर लेकर भर्ती कराये हैं। जहां से दिनांक 01.08.2025 को डिस्चार्ज करने के बाद परिवार वालो से सलाह उपरांत आज दिनांक 12.08.2025 को चौकी करहीबाजार रिपोर्ट करने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा विवेचना दौरान आहत को आई चोंटो के रिपोर्ट का डाॅक्टर से क्यूरी कराया गया है। रिपोर्ट में डाॅक्टर द्वारा आहत के आयी चोंट को गंभीर प्रकृति का होना लेख करने पर प्रकरण में धारा 118,(2) बी.एन.एस जोडा गया है। साथ ही घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर उसे गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में तीनों आरोपियों को आज दिनांक 19/08/2025 कॉल विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

  1. संजय निषाद उम्र-31 साल निवासी ग्राम कोहरौदा थाना बिल्हा जिला बिलापसुर
  2. दीपेश उर्फ करन निषाद उम्र-30 साल निवासी ग्राम कोहरौदा थाना बिल्हा जिला बिलापसुर
  3. अपचारी बालक 01 नफर
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक