संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार
बलौदाबाजार(डोंगरा) : सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीद गांव में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 1 नाबालिग है. मामले में पुलिस द्वारा अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है.
अफरीद गांव के नाबालिग लड़के पर शुक्रवार को चाकू से हमला किया गया था और 4-5 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया गया था. घायल लड़के को इलाज के ये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. फिर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, स्कूल में किसी बात को लेकर छात्रों के 2 गुट में झगड़ा हुआ था. फिर बाद में फिर विवाद हुआ था और एक गुट के लड़कों ने अन्य लड़कों को भी बुला लिया था. यहां मारपीट हो रही थी. इस दौरान एक लड़के ने नाबालिग लड़के पर चाकू से हमला कर दिया था. हमले के बाद घायल लड़का लहूलुहान हो गया था, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया था. अब उसे बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1 आरोपी नाबालिग है. मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच पुलिस कर रही है.