रायपुर : एक तरफ पुलिस की सख्ती है तो वहीं दूसरी ओर बदमाश वारदात को अंजाम देने हिजक नहीं रहे है, रोजाना वारदात की खबर शहर से निकलकर आ रही है, ताजा मामला राजेंद्र नगर थाने का है, जहां बीच रास्ते में एक युवक ने मामूली विवाद पर शख्स पर चाकू से हमला कर दिया।
सिग्नल के पास यह वारदात हुई है, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। घायल शख्स का नाम सुरजीत सिंग बताया जा रहा है। जिन्हे पास के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल हालत स्थिर बनी हुई है।
खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।