निखिल वखारिया
गरियाबंद। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन में गरियाबंद पुलिस द्वारा स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत साइबर सेल प्रभारी एवं उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर तथा उनकी टीम ने गरियाबंद क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर छात्रों को जागरूक किया।
जागरूकता कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना, यातायात नियमों की जानकारी, और पॉक्सो एक्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। टीम ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान, तथा यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया।
इसी क्रम में आईटीएस कॉलेज, हायर सेकेंडरी स्कूल सड़क पजसूली और मालगांव में विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिनमें न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकगणों को भी “नया सवेरा” पहल के अंतर्गत उपयोगी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को वास्तविक उदाहरणों और केस स्टडी के माध्यम से समझाया गया कि कैसे सतर्कता अपनाकर वे खुद और अपने परिवार को साइबर अपराध व अन्य खतरों से सुरक्षित रख सकते हैं।
पुलिस विभाग ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जिले के अन्य स्कूलों और कॉलेजों में निरंतर रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं में सजगता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।