बलौदाबाजार : कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती को होटल की छत से छलांग लगाते देखा जा सकता है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीपा मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर हैं। घटना के दिन वह अपने पिता के साथ होटल आई थीं, जो होटल में स्वीपर का कार्य करते हैं।
अचानक दीपा छत पर पहुंच गई और छलांग लगाने के लिए किनारे तक पहुंच गई। इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने लगभग एक घंटे तक समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन युवती को रोक नहीं सके।