CG News : स्कूल का विजय जुलूस बना रणभूमि, मारपीट में छात्र घायल

तखतपुर : स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में विजय जुलूस के दौरान छात्रों के बीच शुरु हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दरअसल, छात्र संघ के पदाधिकारियों के विजय जुलूस के दौरान डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। मारपीट के दौरान एक छात्र का सिर फुट गया। जिसका इलाज समुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराया गया। ताज्जुब की बात ये है कि विजय जुलूस के दौरान स्कूल का एक भी स्टाफ मौजूद नहीं था.

तो वहीं घायल छात्रों का हाल चाल जानने स्कूल का कोई स्टाफ ना तो अस्पताल पहुंचा,और ना ही पदाधिकारियों को वापस बुलाया गया, इन सब के बीच प्रिंसिपल मौसमी रॉबिंसन ने कहा कि दोनों छत्रों ने एक दूसरे से माफी माग कर मामले में सुलह कर ली हैं.. साथ ही स्टाफ की अनुपस्थिति को लेकर उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.

वहीं दूसरी तरफ जब मामले को लेकर जिला शिक्षा अधाकारी विजय टांडे से पूछा गया, तो जिला शिक्षा अधिकारी ने घटाना के बारे में जानकारी ना होने का हवाला देते हुए मामले से पल्ला झाड़ते हुए संबंधित प्राचार्य से जानकारी लेने के बात ही घटना पर टिप्पणी करने की बात कही.बहरहाल, शिक्षा विभाग की लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है.इससे पहले भी एक ऑटो में 28 से ज्यादा बच्चों को भेजने और स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर की रस्सी खिंचवाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक