रक्षाबंधन मनाकर लौटते वक्त दर्दनाक हादसा: सड़क पर धू-धू कर जली कार, परिवार बाल-बाल बचा

बालोद : जिले में रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे परिवार की कार धूं-धूंकर जल उठी. देखते ही देखते टाटा कंपनी की यह कार धूं-धूं कर जलने लगी.

सिकोसा गांव का देवांगन परिवार त्यौहार मानाने के लिए अर्जुन्दा गया हुआ था. घटना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कोटगांव की है. राहत की बात रही कि सभी लोगों ने वक्त रहते गाड़ी से बाहर आकर अपनी जान बचाई.

जानकारी के मुताबिक, सीकोसा निवासी चंद्रिका देवांगन, उनकी बेटी-दमाद समेत 6 सदस्य रक्षाबंधन मनाने अर्जुन्दा गए हुए थे. त्यौहार मनाकर लौट रहे थे, इसी दौरान कोटगांव के पास उनकी कार की बोनट से धुंआ उठने लगा. चलती कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक