अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को शनिवार को डेनवर हवाई अड्डे पर लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे पर आग और धुआँ फैलने के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी. घटना के तुरंत बाद सभी 173 यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकाल लिया जाएगा.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से धुआं निकल रहा है. इस दौरान विमान की इमरजेंसी एग्जिट से स्लाइड करके बाहर भाग रहे हैं. कुछ यात्री अपने बच्चों को लेकर विमान से उतरते भी दिख रहे हैं. विमान का इंजन कैसे फेल हुआ इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.
एयरपोर्ट की तरफ से एक अलग बयान में कहा गया है कि यह घटना उस समय हुई जब विमान रनवे पर था; एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि विमान से सभी लोगों को निकाल लिया गया है.