निखिल वखारिया।
📍 गरियाबंद।
अमलीपदर थाना पुलिस ने मवेशियों की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 24 जुलाई 2025 को तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 10 मवेशी बरामद किए गए। यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस के “पशु क्रूरता और तस्करी के खिलाफ” अभियान के तहत की गई है।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमलीपदर को यह जानकारी मिली कि एक व्यक्ति कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक हांकते हुए कत्लखाने की ओर ले जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्दीक की और ग्राम धुरवापथरा के केऊबुरला में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास 04 गाय और 06 बछड़े, कुल 10 मवेशी थे, जिन्हें बिना चारे-पानी के तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और प्रथम दृष्टया यह अपराध छत्तीसगढ़ पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत पाया। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मवेशियों को जब्त कर लिया गया।
🔍 आरोपी का विवरण:
▪️ नाम: पुरनो हरपाल
▪️ पिता का नाम: स्व. चरण सिंह हरपाल
▪️ निवासी: डुमरपीटा, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छ.ग.)
📦 जब्त माल:
▪️ कुल 10 नग मवेशी (04 गाय, 06 बछड़ा)
▪️ अनुमानित कीमत: ₹35,000/-
अपराध पर सख्त कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि गरियाबंद पुलिस अवैध तस्करी और पशु क्रूरता के मामलों में अपनी कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है।
💥 गरियाबंद पुलिस का संदेश:
पुलिस ने कहा है कि वह इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी, और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।