कुसमी के समाधान शिविर में किसान को मिला सम्मान निधि प्रमाण पत्र और किसान क्रेडिट कार्ड — शासन की योजना से लाभान्वित होकर जताया आभार

संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार (डोंगरा)

बलौदाबाजार-भाटापारा। सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत पलारी विकासखंड के ग्राम कुसमी में आयोजित लोक समाधान शिविर ग्रामीणों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इस शिविर के दौरान ग्राम कुसमी निवासी किसान श्री दीनदयाल घृतलहरे को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के तहत ₹36,000 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से बैंक खाते में अंतरित की गई। इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र उन्हें शिविर में प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) भी सौंपा गया।

श्री घृतलहरे ने शासन की इस पहल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “यह राशि आगामी कृषि कार्यों में उपयोगी सिद्ध होगी। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड से बीज, खाद, कीटनाशक आदि की खरीदी के लिए अब निजी ऋणदाताओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।”

शासन की योजनाओं का ग्रामीणों तक सीधा लाभ
इस समाधान शिविर में राजस्व, कृषि, पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही समाधान किया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को त्वरित और पारदर्शी तरीके से लागू करना है ताकि पात्र हितग्राहियों को उनका हक मिल सके।

मुख्यमंत्री को धन्यवाद
किसान दीनदयाल घृतलहरे ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को किसान हितैषी योजनाओं के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी और खेती-किसानी को प्रोत्साहित करेगी।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *