दर्दनाक हादसा : पेड़ काटते समय मशीन की चपेट मे आने से यूवक की मौत

हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुन्द)

महासमुंद, 06 मई 2025। जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 4 थानापारा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक ललित यादव की मौत हो गई। तेज अंधड़ और बारिश के बाद गिरे नीम के पेड़ को काटते समय संतुलन बिगड़ने से कटर मशीन युवक की गर्दन पर चल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, हाल ही की बारिश और आंधी से गिरा हुआ बड़ा नीम का पेड़ काटने के लिए ललित यादव कटर मशीन लेकर पहुंचा था। जैसे ही उसने पेड़ काटना शुरू किया, भारी डाल अचानक उसके ऊपर गिर गई। इस हादसे में उसका संतुलन बिगड़ा और तेज गति से चल रही मशीन सीधे उसकी गर्दन पर लग गई।हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ललित ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। बागबाहरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, और लोगों में गहरा दुख व्याप्त है।

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply