उमेश सिन्हा। बलरामपुर
राजपुर-राजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कदौरा में “सुशासन तिहार” के तहत समाधान शिविर का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शिविर लगाया गया।

इस समाधान शिविर के मुख्य अतिथि रहीं सामरी विधायक आदरणीय श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा जी। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य श्री रवि मरावी, जनपद अध्यक्ष श्री विनय भगत, जनपद उपाध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जगवंशी यादव, जनपद सदस्य कुशमा पैकरा, तथा सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर में प्रशासनिक स्तर से कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक (एसपी), जनपद सीईओ, एसडीएम, सीईओ मैडम सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई, आवेदन प्राप्त किए गए और कई मामलों का तत्काल समाधान भी किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाए।
निष्कर्ष:
सुशासन तिहार के तहत आयोजित यह समाधान शिविर न केवल शासन-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बना, बल्कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह और अधिक प्रभावशाली सिद्ध हुआ।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)