गृह मंत्री का फर्जी पीए बनकर रेत घाट मैनेजर को दी धमकी —आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की त्वरित कार्रवाई

संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7, बलौदा बाजार (डोंगरा)

बलौदा बाजार, 2 मई 2025 — छत्तीसगढ़ शासन के माननीय गृह मंत्री विजय शर्मा का फर्जी पीए बनकर अवैध खनन की शिकायत के नाम पर धमकी देने वाले आरोपी को बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रेत खदान मैनेजर को फोन कर स्वयं को “नमन कुमार, निजी सचिव, गृह मंत्री” बताकर अवैध खनन में कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

क्या है पूरा मामला?

ग्राम दतरेंगी स्थित रेत घाट के मैनेजर इंद्रजीत मिरी ने थाना गिधपुरी में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11:38 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा का पीए “नमन कुमार” बताया और दावा किया कि वह एचएम हाउस रायपुर से बात कर रहा है।

आरोपी ने सीधे तौर पर प्रार्थी से कहा कि उसके द्वारा ग्राम दतरेंगी में अवैध रूप से रेत खनन कराया जा रहा है और भारी वाहनों से रेत की अवैध निकासी की जा रही है। साथ ही आरोपी ने प्रार्थी को सरकारी स्तर पर सख्त कार्रवाई की धमकी भी दी। इस कॉल से आशंकित मैनेजर ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की सक्रियता और गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने तत्काल जांच के आदेश दिए। थाना गिधपुरी पुलिस ने कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा, के रूप में की।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर गृह मंत्री का फर्जी प्रतिनिधि बनकर धमकी दी थी। आरोपी का मकसद प्रार्थी को डराकर किसी प्रकार का लाभ उठाना था।

कानूनी कार्रवाई

गिधपुरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 319 बीएनएस एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को 2 मई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया।

पुलिस की अपील

इस घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, धमकी या धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल निकटतम थाना या साइबर अपराध प्रकोष्ठ से संपर्क करें। किसी भी प्रकार के प्रभावशाली पदाधिकारी के नाम पर ठगी या भय पैदा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *