अक्षय तृतीया पर बच्चों ने निभाईं विवाह की रस्में — शिव दुर्गा चौक में सजी ‘संस्कारों की पाठशाला’

निखिल वखारिया


गुड़िया की डोली, गुड्डे का सेहरा… मोहल्ले में गूंजे बाजे, सजी रंगोली, उमड़ा उल्लास

गरियाबंद। अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर शिव दुर्गा चौक (वार्ड नं. 1 एवं 2) का नजारा किसी पारंपरिक विवाह समारोह से कम नहीं था। बच्चों द्वारा गुड्डे-गुड़ियों के विवाह का ऐसा जीवंत आयोजन किया गया जिसमें न केवल रस्मों का पालन हुआ, बल्कि पूरे मोहल्ले ने इसे एक सांस्कृतिक उत्सव की तरह मनाया।

संध्या होते ही बच्चों ने आम के पत्तों से मंडप सजाया, आंगन में रंगोली बनाई और गुड्डे-गुड़ियों को पाटे पर बिठा विवाह की समस्त परंपराएं निभाईं। जयमाला, टिकावन, बारात, चुलमाटी जैसे विवाह अनुष्ठानों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही बाजे-गाजे के साथ बारात निकली, पूरा मोहल्ला मानो किसी असली बारात की गूंज से सराबोर हो गया।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि यह केवल बच्चों तक सीमित नहीं रहा। मोहल्ले के सभी लोग—बुज़ुर्ग, महिलाएं और युवा—उत्साहपूर्वक शामिल हुए। महिलाओं ने पारंपरिक पकवान बनाए और बड़ों ने बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप टिकावन भेंट किए।

‘गोकुलधाम’ बना शिव दुर्गा चौक
शिव दुर्गा चौक, जिसे स्थानीय लोग ‘गोकुलधाम’ भी कहते हैं, हमेशा से सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र रहा है। यहां होली, दीवाली, गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख पर्वों पर 11 दिनों तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जो मोहल्ले की जीवंतता और एकता को दर्शाते हैं।

संस्कारों का जीवंत पाठ बनता आयोजन — ललित साहू
समाजसेवी ललित साहू ने इस मौके पर कहा, “आज के दौर में जब आधुनिकता के नाम पर हमारी परंपराएं गुम होती जा रही हैं, ऐसे आयोजन एक नई उम्मीद हैं। बच्चों ने यह साबित किया है कि यह केवल खेल नहीं बल्कि हमारी विरासत को संजोने का प्रयास है। इस आयोजन के लिए मैं बच्चों, उनके अभिभावकों और मोहल्ले के सभी जागरूक नागरिकों को बधाई देता हूँ।”

इन बच्चों की रही खास भूमिका:
कनिष्का साहू, तनिष्का साहू, आशना सिंह, आरुषि सिंह, डबली साहू, लतिका निषाद, योगिता निषाद, भाविका निषाद, रुशिका सोनवानी, नमिक्षा, मुस्कान, अंशु, विनय, एकता, लता साहू, सोनी साहू, स्नेहा सिंह, परी रात्रे, गोल्डी रात्रे।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *