कन्नौद अभिभाषक संघ चुनाव आज: अध्यक्ष पद पर चार दावेदार, पांचाल और शेखावत निर्विरोध निर्वाचित

राजेन्द्र श्रीवास

कन्नौद। कन्नौद अभिभाषक संघ की पांच सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान होगा। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और ग्रंथपाल जैसे अहम पदों पर प्रत्याशियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बार कुल 116 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

अधिवक्ता नरेंद्र सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष पद और शैलेन्द्र पांचाल को सहसचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। इन दोनों पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था।

इन पदों पर होगा सीधा मुकाबला:

  • अध्यक्ष पद: दुर्गेश गर्ग, मनोज भंवर, केदार पटेल और संजीव कुंडल
  • सचिव पद: विजय कुमार बोहरे और सचिन दुबे
  • कोषाध्यक्ष पद: प्रदीप चौहान और अनिल तिवारी
  • ग्रंथपाल पद: संतोष वर्मा और नमन पटवा

चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सैयद असगर अली एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष शर्मा को सौंपी गई है। अभिभाषक संघ के सदस्य मतदान को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। चुनाव परिणामों की घोषणा भी मतदान के पश्चात की जाएगी।

एडवोकेट शैलेन्द्र पांचाल ने चुनाव से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply