छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की मिसाल: गरियाबंद के इस गांव में निर्विरोध चुने गए सरपंच और 10 पंच

Example of democracy in Chhattisgarh: Sarpanch and 10 Panch elected unopposed in this Gariaband village.

गरियाबंद: जहां पूरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है, वहीं गरियाबंद जिले के ग्राम रावंडिकी ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। इस गांव के सभी ग्रामीणों ने आपसी सहमति और समंजसय से अपने सरपंच और 10 पंचों को निर्विरोध चुनकर इतिहास रच दिया है।

चिपड़ी सेमरा पंडरीपानी पेंड्रा नवागांव नवापारा रावणडिक्की

Rotating Banner

गांव के लोगों का कहना है कि उनका उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक विकास और सामाजिक एकता को प्राथमिकता देना है। जब पूरे प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज़ है, तब इस गांव ने आपसी सहमति से प्रतिनिधियों का चयन कर लोकतंत्र की एक नई राह दिखाई है।

सरपंच सहित 06 महिला पंच और चार पुरुष पंच चुने गए

Rotating Banner

भादु राम धुर्व सरपंच पंच बने श्यामा बाई धुर्व राम बाई धुर्व दुलेश्वरी निषाद संगीता नेताम सुनीति बाई साहू हेमा धुर्व
छन्नू लाल साहू बिसाहु सोरी दुर्गेश कुमार कुंजाम परमेश्वर नेताम

राजनीतिक दलों के लिए बड़ा संदेश

Rotating Banner

इस ऐतिहासिक फैसले से राजनीतिक दलों को भी सीख लेने की जरूरत है, क्योंकि आमतौर पर चुनाव के दौरान गांवों में गुटबाज़ी, विवाद और आपसी मतभेद देखने को मिलते हैं। लेकिन रावंडिकी गांव के लोगों ने यह साबित कर दिया कि एकता और समझदारी से बड़े से बड़े निर्णय भी शांतिपूर्ण तरीके से लिए जा सकते हैं।

गांववालों का कहना है कि वे राजनीति में नहीं बल्कि विकास और समृद्धि में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि उन्होंने आपसी सहमति से अपने जनप्रतिनिधियों का चयन किया। निर्विरोध चुनाव की यह पहल आने वाले समय में अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।

Rotating Banner

गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने इस फैसले पर गर्व जताते हुए कहा कि,
“हमारा मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि पूरे गांव को एकजुट रखना और विकास की ओर बढ़ाना है। राजनीतिक गुटबाजी से गांवों का नुकसान होता है, इसलिए हमने सभी को मिलाकर सर्वसम्मति से प्रतिनिधियों का चयन किया।”

इस फैसले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने भी गांववासियों के प्रयासों की सराहना की। निर्विरोध चुनाव से समाज में सौहार्द और विकास को नई दिशा मिलेगी, ऐसा विश्वास जताया जा रहा है।

Rotating Banner

रावंडिकी गांव का यह कदम न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकता है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *