CG News: ‘धान खरीदी पर भ्रम फैला रही है कांग्रेस…’, चरणदास महंत के समय बढ़ाने की मांग पर अरुण साव ने साधा निशाना

धान खरीदी

CG News: छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत भी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने जहां धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की और सरकार पर निशाना साधा है. वहीं डिप्टी CM अरुण साव ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस धान खरीदी पर भ्रम फैला रही है.

‘धान खरीदी पर भ्रम फैला रही है कांग्रेस’ – अरुण साव

नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की और सरकार पर निशाना साधा है. इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस धान खरीदी पर भ्रम फैला रही है. किसानों की नियमित धान खरीद हो रही है. सीएम साय ने स्पष्ट कहा है कि किसान धैर्य रखें. एक एक दाना धान की खरीदी होगी. बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है. किसानों को ठगने वाले लोग धान खरीदी पर बात ना करें.

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार पर साधा निशाना

चरणदास महंत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में ‘मोदी की गारंटी’ का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार आज किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम और सम्मान देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि छत्तीसगढ़ जैसा कृषि प्रधान राज्य, जिसे ‘धान का कटोरा‘ कहा जाता है, वहां आज किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

कोरबा और बागबाहरा जैसे में किसानों का आत्महत्या के लिए मजबूर होना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में सुशासन दम तोड़ चुका है. भाजपा ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादा कर मोदी की गारंटी का वादा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत में किसान टोकन के लिए हफ़्तों इंतज़ार कर रहे हैं. ‘टोकन तुंहर हाथ‘ ऐप और बायोमेट्रिक सर्वर फेल हो चुके हैं, जिसके कारण अन्नदाता हताशा में घातक कदम उठाने पर विवश है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक