CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर ठंड का सितम, 16 जनवरी से बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से मौसम स्थिर है, लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के चलते वातावरण में नमी बढ़ी है, जिसके कारण अगले करीब तीन दिनों तक तापमान में खास उतार-चढ़ाव नहीं होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस अवधि में ठंड और गर्मी दोनों ही लगभग स्थिर रहेंगी, लेकिन इसके बाद हवाओं की दिशा में बदलाव होते ही तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जाएगी.

सरगुजा में सबसे ज्यादा ठंड

उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में ठंड का असर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है. बलरामपुर-रामानुजगंज और सरगुजा अंचल में सर्दी ने लोगों को खासा परेशान किया है. बीते 24 घंटों में इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बस्तर क्षेत्रों में भी रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके विपरीत, मध्य छत्तीसगढ़ में फिलहाल ठंडी हवाओं से कुछ राहत बनी हुई है.

16 जनवरी के बाद बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जनवरी से प्रदेशभर में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट सकती है. रात का तापमान सामान्य से नीचे जाने के साथ कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनने के आसार हैं.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक