हाथियों की वापसी से केंदई रेंज में हड़कंप, वन विभाग और ग्रामीण निगरानी में जुटे

हाथियों

कोरबा : केंदई रेंज में कुछ दिनों की राहत के बाद अब हाथियों ने वापस लौटना शुरू कर दिया है। दो दर्जन हाथी बीती रात जटगा रेंज से केंदई रेंज की सीमा पर प्रवेश किया और परला जंगल में पहुंचने के साथ डेरा डाल दिया।

हाथियों का आज सुबह यहां पर विचरण करते हुए देखे जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं। परला व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया गया है।

ज्ञात रहे हाथियों का दल अक्सर केंदई रेंज के जंगल में विचरण करते रहते हैं लेकिन विगत एक माह से दल ने अन्यत्र का रूख कर लिया था और जटगा क्षेत्र में पहुंचकर वहां मुकवा पहाड़ पर डेरा डालने के साथ अपना बसेरा बना लिया था।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक