Sukma Naxal Encounter: DRG जवानों को बड़ी सफलता, कोंटा एरिया कमिटी सचिव मंगड़ू समेत 12 नक्सली ढेर

Sukma

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. इस बीच सुकमा जिले में DRG जवानों को बड़ी सफलता मिली है. किस्टाराम एरिया में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमिटी सचिव वेट्टी मुका उर्फ मंगड़ू के ढेर होने की भी खबर है. SP किरण चव्हाण पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मंगड़ू समेत 12 नक्सली ढेर

सुकमा जिले के कोंटा किस्टाराम के जंगलों में नक्सलियों और DRG जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में कोंटा एरिया कमिटी सचिव वेट्टी मुका उर्फ मंगड़ू समेत 12 नक्सली ढेर हो गए हैं. जवानों ने मौके से AK 47 और इंसास जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं. इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है.

कौन है वेट्टी मुका उर्फ मंगड़ू?

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमिटी सचिव वेट्टी मुका उर्फ मंगड़ू भी ढेर हो गया है. वह सुकमा जिले का रहने वाला है. अपने पास AK 47 हथियार के अलावा वह आधुनिक उपकरण भी रखता था. इनमें टेबलेट, सौर ऊर्जा प्लेट और बैटरी शामिल हैं. वहीं, उसके पास स्मार्टफोन, वॉकीटॉकी और रेडियो भी है.

बीजापुर में 2 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. बीजापुर के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. दक्षिण बस्तर क्षेत्र में DRG की टीम अभियान पर निकली थी. इस बीच 3 जनवरी की सुबह 5 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हुए हैं. इलाके में ऑपरेशन जारी है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक