Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले में धान की कस्टम मिलिंग से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. निवास ब्लॉक के मनेरी इलाके की पांच चावल मिलों में करीब 13 करोड़ रुपये के चावल में बड़ी गड़बड़ियां पाई गई हैं. जांच में पता चला कि गोदामों में डिलीवरी के लिए घटिया चावल तैयार किया जा रहा था, जिसका मकसद पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के तहत बांटने के लिए रखे अच्छे क्वालिटी के चावल को बदलना था.
मंडला में 13 करोड़ का चावल घोटाला
दरअसल, निवास विकासखंड के मनेरी इलाके की पांच चावल मिलों में करीब 13 करोड़ रुपये के चावल का घोटाला सामने आने से काफी हड़कंप मच गया है. मिलें अच्छी क्वालिटी के चावल की जगह घटिया क्वालिटी का चावल सप्लाई करने की तैयारी में थीं. लेकिन इस योजना का पर्दाफाश हो गया. जांच में मेकल इंडस्ट्रीज, दुर्गा फूड प्रोडक्ट्स, शारदा इंडस्ट्रीज और श्री इंडस्ट्रीज में गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं. यह भी पता चला कि कुछ मिलों में चावल की जगह पोल्ट्री फीड रखा था, और हजारों क्विंटल चावल गायब मिला.
