गैंगस्टर मयंक सिंह की 4 दिन की पुलिस रिमांड, जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे

गैंगस्टर

रायपुर : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 27 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. रायपुर पुलिस चार दिनों तक कई मामलों पर मयंक सिंह से पूछताछ करेगी, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। बता दें कि रायपुर और झारखंड में मयंक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आज ही उसे छत्तीसगढ़ पुलिस झारखंड से रायपुर लेकर पहुंची है.

रायपुर फायरिंग केस का है मुख्य आरोपी

गौरतलब है कि जुलाई 2024 में रायपुर के कोयला और कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद राय और PRA ग्रुप के संचालक के कार्यालय पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें बाइक सवार आरोपी द्वारा दो राउंड फायरिंग करते हुए देखा गया था.

एक गोली हवा में और दूसरी कार पर चलाई गई थी. पुलिस जांच में इस फायरिंग के पीछे मयंक सिंह का नाम सामने आया था और उसे इस मामले का मुख्य आरोपी बताया गया है. कोर्ट ने मयंक सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था, जिसके बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंची है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक