कोरबा : कोरबा जिले के गेवरा-दीपका क्षेत्र अंतर्गत ओपीसीएल गेवरा कॉलोनी में दिनहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। आजाद चौक दुर्गा के अंतिम स्थान पर स्थित कॉलोनी के आवास स्तरीय उद्यम-157 में अज्ञात राकेश ने घर के पीछे की ओर से दीवार पर प्रवेश किया और करीब 30 से 35 हजार रुपये की कीमत पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर रविवार को घर के सभी सदस्य डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा में आयोजित वार्षिक उत्सव में शामिल होने गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। दोपहर करीब 3 बजे जब एसईसीएल कर्मी जय शंकर साहू घर लौटे, तो उन्होंने घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पाया, जिससे चोरी की जानकारी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने संबंधित थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
