भारत ने पांचवें टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा

टी20

भारत ने पांचवें टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से शिकस्त दी और 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित खेल दिखाया, जिससे मेहमान टीम पूरे मुकाबले में दबाव में नजर आई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित ओवरों में मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और अंततः 30 रन पीछे रह गई। भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में सटीक लाइन-लेंथ के साथ रनगति पर ब्रेक लगाया।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक