Bastar Olympics: तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन दिवस है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की मौजूदगी में आज कार्यक्रम आयोजित होगा. रायपुर पहुंचने पर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की तारीफ करते हुए कहा कि खेल को बढ़ाव देने के लिए यह सराहनीय पहल है. खास कर ट्राइबल क्षेत्र के खिलाड़ी ज़्यादा मेडल जीत सकते हैं.
Bastar Olympics: बस्तर ओलंपिक से छत्तीसगढ़ के ट्राइबल खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच, बाईचुंग भूटिया ने की सराहना
