दिल्ली की हवा सेहत के लिए खतरा, AQI में हुआ भारी उछाल, एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी

दिल्ली

नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाके धुंध की चादर में लिपटे दिख रहे हैं। दिल्ली और आसपास की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार की सुबह 8 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 था, जो “अत्यंत खराब” श्रेणी में आता है। हालांकि, राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। आनंद विहार का एAQ- 435, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI- 415, चांदनी चौक का AQI- 419, गाजीपुर का AQI- 435, जहांगीरपुरी का AQI- 442, आरके पुरम का AQI- 404 और रोहिणी का AQI- 436 पहुंच गया है।  गाज़ियाबाद के कई इलाके आज कोहरे की चपेट में हैं, अमरोहा -मुरादाबाद हाइवे पर विजीबिलिटी बेहद कम आंकी गई है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक