उपार्जन केंद्र में 368 क्विंटल धान गायब — जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, तीन पर एफआईआर


संवाददाता : धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार (डोंगरा)

बलौदाबाजार, 29 अप्रैल 2025/ समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के उपार्जन में बड़ी गड़बड़ी उजागर होने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। तहसील पलारी अंतर्गत उपार्जन केंद्र जारा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद केंद्र प्रभारी, समिति प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सहकारिता विभाग की जांच में हुआ खुलासा

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सहकारिता विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, उपार्जन केंद्र जारा की जांच की गई। रिपोर्ट में पाया गया कि कुल 54,905.60 क्विंटल धान का उपार्जन हुआ था, जबकि केवल 54,536.82 क्विंटल धान का परिदान किया गया।

इस तरह 368.78 क्विंटल धान, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 48 हजार रुपये है, भौतिक रूप से केंद्र में अनुपस्थित मिला। यह शासन एवं समिति को आर्थिक क्षति पहुँचाने की गंभीर चूक मानी गई।

तीनों जिम्मेदारों पर दर्ज हुआ मामला

जांच रिपोर्ट के आधार पर पलारी थाने में तीन जिम्मेदार व्यक्तियों—

  • परदेशी राम साहू (उपार्जन केंद्र प्रभारी)
  • पंच राम ध्रुव (समिति प्रभारी)
  • दीपक साहू (कंप्यूटर ऑपरेटर)

के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई है।

अन्य केंद्रों की भी हो रही जांच

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अन्य उपार्जन केंद्रों की जांच भी जारी है। यदि उनमें भी किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


. (बिहान न्यूज़24×7खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply