Womens Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय महिला टीम की धमाकेदार शुरुआत, थाईलैंड पर एकतरफा जीत

Womens Hockey Asia Cup 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जोरदार अंदाज में की। 5 सितंबर को खेले गए पूल-बी मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 11-0 के विशाल अंतर से मात दी। टीम की ओर से उदिता दुहान और ब्यूटी डुंग डुंग ने दो-दो गोल दागे। उदिता ने 30वें और 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि डुंग डुंग ने 45वें और 54वें मिनट में अपना जलवा दिखाया। इनके अलावा मुमताज खान (7वें मिनट), संगीता कुमारी (10वें), नवनीत कौर (16वें), लालरेम्सियामी (18वें), थौदाम सुमन देवी (49वें), शर्मिला देवी (57वें) और रुताजा पिसल (60वें) ने भी गोल कर टीम की जीत पक्की की।

भारत ने दिखाया दमदार खेल

दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत ने टूर्नामेंट की 30वें पायदान पर मौजूद थाईलैंड टीम के खिलाफ पहले हाफ में ही 5-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद मैच पूरी तरह एकतरफा हो गया।

महिला एशिया कप में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में प्रवेश करेंगी। सुपर-4 की सर्वश्रेष्ठ दो टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी। विजेता टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।

जापान से भारत का अगला मुकाबला

गौरतलब है कि भारत इस टूर्नामेंट में अपनी दो दिग्गज खिलाड़ियों गोलकीपर सविता पूनिया और ड्रैग फ्लिकर दीपिका के बिना खेल रहा है। दोनों चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। थाईलैंड पर जीत के बाद भारत का अगला मैच शनिवार को जापान से होगा, जबकि पूल चरण का आखिरी मुकाबला 8 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ खेला जाएगा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक