नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जो इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘मेट्रो… इन डिनो’ की सक्सेस इंजॉय कर रही हैं. इसके साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सारा को रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में जाते हुए देखा गया. दोनों का एक साथ जाते हुए वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें फिर से तेज हो गई हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स एक्साइटेड हैं.
सारा को दिल्ली में अर्जुन के साथ देखा गया
हाल ही में सारा को रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ देखा गया, जिससे उनके रिश्ते की चर्चा फिर से तेज हो गई. बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल के शेयर किए गए एक वीडियो में, सारा एक खूबसूरत सफेद सूट पहने गुरुद्वारे से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. कुछ ही देर बाद अर्जुन भी उनके साथ कार में कैजुअल कपड़े पहने हुए दिखाई देते हैं. इससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं.
फैन्स का रिएक्शन
फैन्स ने सोशल मीडिया पर दिल वाले इमोजी और कमेंट्स की बाढ़ ला दी और दोनों की तारीफ करते हुए उन्हें “सुपरहिट जोड़ी” कहा. एक फैन ने कहा, “कितनी खूबसूरत जोड़ी है”. हालांकि कुछ लोगों ने मीडिया की बढ़ती दिलचस्पी के बीच सारा की प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर की.
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?
अर्जुन प्रताप बाजवा एक एक्टर, म्यूजीशियन और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के शौकीन हैं. एक पावरफुल राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले अर्जुन पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं. अर्जुन ने सिंह इज ब्लिंग जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है और बैंड ऑफ महाराजाज प्रोजेक्ट में भी काम किया है. अपनी फिटनेस-सेंटर्ड लाइफ स्टाइल और संगीत में दिलचस्पी के लिए जाने जाने वाले अर्जुन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उन्होंने थिंकिन बाउट यू, हेलकैट और एनरूट सहित कई सिंगल्स भी रिलीज किए हैं, और टेक पांडा और केनजानी के साथ फ्यूजन ट्रैक पर्दा में कोलैब किया है.
pghuy0