Vastu Tips : इन 6 चीजों को शेयर करना है सबसे बड़ी भूल, आता है दुर्भाग्य

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों के साथ बॉन्ड इतना अच्छा होता है कि हम उनके साथ अपनी कीमती से भी कीमती चीज शेयर करना पसंद करते हैं। कपड़े से लेकर ज्वेलरी और मेकअप आइटम समेत ना जाने कितनी चीजें हम बिना झिझक के लोगों के साथ शेयर करते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? वास्तु के हिसाब से हमें कुछ चीजों को लोगों के साथ शेयर करने से बचना चाहिए क्योंकि कहीं ना कहीं हमारी एनर्जी खराब होती है। नीचे जानिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो हमें गलती से भी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।

अपना पर्सनल तौलियां ना करें शेयर

वास्तु के हिसाब से किसी के साथ भी अपना तौलियां शेयर करना सही नहीं है। नॉर्मली देखा जाए तो हाइजीन की वजह से ऐसा करना ठीक नहीं है। वहीं वास्तु के हिसाब से अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका ऑरा खराब होता है। आपके शरीर की ऊर्जा पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ना शेयर करें अपना पर्सनल बाथरूम

आपको अपना पर्सनल बाथरूम भी शेयर करने से बचना चाहिए। इस पर्सनल स्पेस पर आप कई ऐसी चीजें रखते हैं जो किसी और के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। स्पेशली अगर घर में मेहमान आएं तो उनके साथ पर्सनल बाथरूम शेयर करने से बचें।

ऑफिस चेयर को किसी के साथ ना करें शेयर

ऑफिस में आप अपनी चेयर किसी और के साथ शेयर ना करें। ऐसा करना सही नहीं है। आपके लिए भी ये सजेशन है कि किसी दूसरे की चेयर इस्तेमाल ना करें। दरअसल वास्तु शास्त्र के हिसाब से ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि ऐसा करने से दूसरे व्यक्ति की एनर्जी आपके अंदर आसानी से शिफ्ट हो जाती है।

ना शेयर करें अपने कपड़े

ऐसा कई बार होता है कि लोग एक-दूसरे के कपड़े पहनने लगते हैं। अमूनन ऐसा दोस्तों के बीच में ज्यादा होता है। ऐसा नहीं करना चाहिए। अपनी शादी से जुड़े कपड़े जैसे सूट, लहंगा या फिर साड़ी तो किसी के साथ गलती से भी शेयर नहीं करनी चाहिए। वास्तु के हिसाब से ऐसा करने से आपकी कलेश खूब होता है।

ना शेयर करें चाय या कॉफी का मग

आपका कोई फेवरेट चाय और कॉफी वाला मग तो होगा ही ना? बस उसे अपने तक ही सीमित रखें। अपने फेवरेट मग में सिर्फ आप ही कॉफी-चाय पिएं। आपकी एनर्जी आपके फेवरेट चीजों से भी जुड़ने लगती हैं। ऐसे में अपनी पर्सनल चीजों को दूसरों के साथ शेयर करने से बचना चाहिए।

ना शेयर करें अपना बेड

वास्तु के हिसाब से अगर कोई बाहरी आदमी या रिश्तेदार आपके बेड पर सोता है तो हो सकता है आगे चलकर आपको उस पर नींद ना आएं। ऐसे में मेहमानों के लिए अलग से बेड रखवाएं। अपने पर्सनल बेड को ना शेयर करें।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *