Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में फिर कुदरत का कहर, बादल फटने से चमोली में 6 घर तबाह, 7 लोग लापता

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में फिर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले में रात को हुई भारी बारिश के बाद दो जगहों पर बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंतरी लंगाफली और धुर्मा गांव में बादल फटने के कारण कई घर और गाड़ियां मलबे में दब गईं।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 7 लोग लापता हो गए। राहत और बचाव दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

धुर्मा गांव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। यहां कई वाहन, दुकानें और मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF, और तहसील प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

गोपेश्वर में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भूस्खलन के मलबे ने कई घरों को नष्ट कर दिया। मौसम की खराब स्थिति के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन की टीमें लगातार लापता लोगों की तलाश कर रही हैं।

इससे पहले देहरादून में बादल फटा

इससे पहले, देहरादून और राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार को बादल फटने और रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी। उफनती नदियों ने इमारतों, सड़कों और पुलों को बहा दिया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, 7 लोग लापता हो गए और पहाड़ी राज्य के विभिन्न स्थानों पर 600 से अधिक लोग फंस गए थे।

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज अगले 20 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जिससे भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक