TMKOC विवाद: सोहेल रमानी ने दिलीप जोशी पर उठाई कुर्सी, फिर भी शो से नहीं हटाए गए… एक्ट्रेस का खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल और सबसे पुराने शोज में से एक है। ये पॉपुलर सिटकॉम 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अब भी दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ये शो विवादों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहा। कई कलाकारों ने शो बीच में ही छोड़ दिया और फिर मेकर्स पर कई आरोप भी लगाए। मेकर्स पर आरोप लगाने वालों में से एक जेनिफर मिस्त्री भी हैं, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाती थीं। मेकर्स से कहा-सुनी के बाद जेनिफर को शो से बाहर कर दिया गया। जब से जेनिफर ने शो छोड़ा है वह शो और मेकर्स को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने वो किस्सा फिर याद किया जब सोहेल रमानी ने ‘तारक मेहता…’ के लीड एक्टर दिलीप जोशी को कुर्सी उठाकर मार दी थी।

मोनिका भदौरिया ने भी किया था खुलासा

जेनिफर मिस्त्री ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में इस घटना का खुलासा किया। जेनिफर मिस्त्री के अलावा मोनिका भदौरिया ने भी इस घटना का खुलासा किया था। अब जेनिफर ने बताया कि कैसे सोहेल ने गुस्से में कुर्सी उठाकर दिलीप जोशी पर फेंक दी थी। हालांकि, वह इस दौरान सेट पर मौजूद नहीं थीं, लेकिन लोगों ने उन्हें फोन करके इस घटना की जानकारी दी थी।

कौन हैं सोहेल रमानी?

सोहेल पटेल उर्फ सोहेल रमानी की बात करें तो वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ऑपरेशन हेड हैं, जो इस शो से जुड़ी सारी चीजें मैनेज करते हैं और असित मोदी के भी करीबी हैं। सोहेल रमानी तब सुर्खियों में आए थे जब जेनिफर मिस्त्री ने सोहेल रमानी पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया था।

2015 की है घटना

जेनिफर ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं उस इंसीडेंट के दौरान मौजूद नहीं थी। ये शायद 2015 की बात है। मैं तब तारक मेहता में नहीं थी। मैं डिलीवरी के लिए गई थी। मगर जब ये हुआ बहुत से लोगों ने मुझे फोन किया और बताया कि सेट पर क्या हुआ। मेरे कई सारे दोस्त थे वहां, तो उन्होंने फोन करके बताया कि ऐसा हुआ और फिर सोहेल का सेट पर आना बंद हो गया। मामला इतना बढ़ गया था कि जिस सेट पर दिलीप होंगे, वहां सोहेल नहीं आएगा। मैं अपने करीबी दोस्त से मिली, जिसने मुझे आंखों देखा हाल बताया और पता चला कि सोहेल ने उन्हें कुर्सी से मारा। फिर दिलीप जी ने कहा था कि अब सोहेल उन्हें नहीं दिखने चाहिए। आज भी दिलीप, सोहेल से बात नहीं करते हैं। सोहेल करीब 2 साल सेट पर नहीं आया।’

सोहेल को नहीं किया गया बाहर

जेनिफर आगे बताती हैं- ‘दिलीप जी असित जी से कहते थे कि सोहेल को शो से बाहर करो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह उसे नहीं निकालेंगे, क्योंकि वो काफी चीजें मैनेज करता है और सोहेल को असित जी के सारे राज भी पता हैं। हर राज, और जिसे आपके राज पता हैं, उसे आप कैसे निकाल सकते हैं। नहीं निकाल सकते।’

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक