The Raja Saab Collection: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या सुपरहिट हुई ‘द राजा साब’? छठे दिन ऐसा रहा फिल्म का हाल

The Raja Saab

The Raja Saab Box Office Collection: पोंगल पर रिलीज होने वाली ‘द राजा साब’ को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा था. ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया. द राजा साब से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर इस फिल्म के बारे में किसी ने ऐसा नहीं सोचा था. कहानी से लेकर कास्ट तक कुछ भी पसंद नहीं किया गया है. प्रभास की एक्टिंग लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. वहीं वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं इसका छठे दिन का कलेक्शन.

छठे दिन ऐसा रहा ‘द राजा साब’ का हाल

द राजा साब के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के लिए 150 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है. वीकेंड पर भी ये आंकड़ा पार करने की उम्मीद नहीं लग रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक द राजा साब ने छठवे दिन सिर्फ 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कमाई 124.65 करोड़ हो गई है. आज फिल्म के छठवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

‘द राजा साब’ का कलेक्शन?

  • पेड प्रिव्यू कलेक्शन- 9.15 करोड़ रुपये 
  • ओपनिंग डे कलेक्शन- 53.75 करोड़ रुपये
  • दूसरे दिन का कलेक्शन- 26 करोड़ रुपये
  • तीसरे दिन का कलेक्शन- 19.10 करोड़ रुपये
  • चौथे दिन का कलेक्शन- 6.60 करोड़ रुपये
  • पांचवें दिन का कलेक्शन- 4.80 करोड़ रुपये

‘द राजा साब’ की स्टारकास्ट

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ रोमांटिक-हॉरर-कॉमेडी है. इसे मारुति ने निर्देशित किया है. इसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार ने अभिनय किया है. फिल्म में ह्यूमर, रोमांस और हॉरर का तड़का लगाया गया है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक