दूरदर्शन पर प्रसारित ‘रजनी’ के एपिसोड हमेशा के लिए खो गए, करण राजदान का बड़ा खुलासा

दूरदर्शन

दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक ‘रजनी’ को लेकर अभिनेता और निर्देशक करण राजदान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस चर्चित सीरियल के कई एपिसोड अब हमेशा के लिए खो गए हैं। करण राजदान के अनुसार उस दौर में कार्यक्रमों के आर्काइव और संरक्षण की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण ‘रजनी’ जैसे यादगार धारावाहिक के कई एपिसोड सुरक्षित नहीं रह पाए।

करण राजदान ने कहा कि ‘रजनी’ अपने समय का बेहद प्रभावशाली धारावाहिक था, जिसने सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाया और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर उस समय रिकॉर्डिंग और संग्रहण की बेहतर तकनीक होती, तो आज दर्शक इस सीरियल के सभी एपिसोड दोबारा देख पाते। यह भारतीय टेलीविजन इतिहास के लिए एक बड़ी क्षति है।

उन्होंने यह भी कहा कि आज के डिजिटल युग में कंटेंट को सहेजना आसान हो गया है, लेकिन पहले की लापरवाही का खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है। करण राजदान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी दर्शक ‘रजनी’ के खोए एपिसोड को लेकर भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और दूरदर्शन के उस स्वर्णिम दौर को याद कर रहे हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक