बॉलीवुड की चमकती दुनिया में रिश्ते अक्सर जितने खूबसूरत दिखते हैं, उतने ही उलझे हुए भी होते हैं। ऐसी ही एक कहानी है Karishma Kapoor और अक्षय खन्ना की, दो लोग जो एक समय एक-दूसरे के बेहद करीब थे, मगर उनका रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंच सका। बाद में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर नई शुरुआत की और उसी शादी का एक भावनात्मक लम्हा अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। लोग हैरान हैं कि अक्षय खन्ना ने आज तक शादी नहीं की, जबकि करिश्मा का वैवाहिक जीवन भी लंबा नहीं चला और आज वह अपने बच्चों के साथ अकेले जीवन जी रही हैं, लेकिन एक दौर था जब दोनों एक-दूजे के काफी करीब थे।
Karishma Kapoor के दीवाने थे ‘धुरंधर’ स्टार… शादी में सरेआम चूमे थे Actress के हाथ, देखती रह गई थी महफिल
