SCO Summit: मुंह ताकते रह गए शहबाज शरीफ, जब सामने से निकल गए PM Modi और पुतिन– देखें वीडियो

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अरसे बाद चीन की यात्रा कर रहे हैं और वहां त्येनजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग ले रहे हैं। यहां पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन समेत विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की है। हालांकि, पीएम मोदी ने चीन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया है।

पीएम मोदी ने शहबाज को नजरअंदाज किया

चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के समिट के दौरान पीएम मोदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नजरअंदाज करते दिखे। जानकारी के मुताबिक, डिनर के दौरान मोदी और शहबाज शरीफ एक ही हॉल में मौजूद थे लेकिन पीएम मोदी ने शहबाज से दूरी बनाए रखी जिससे पाकिस्तान को साफ संदेश मिल गया कि भारत आतंकवाद को लेकर अपना कड़ा स्टैंड जारी रखेगा। पीएम मोदी के इस रुख ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चलेगी। 

पुतिन ने भी शहबाज को नजरअंदाज किया

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पीएम मोदी को हॉल में एंट्री करते हुए दिखाया गया है। फिर पीएम मोदी हॉल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से गर्मजोशी से मिलते हैं। इसके पीएम मोदी पुतिन के साथ आगे बढ़ते हैं और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलते हैं। यहां से पीएम मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए आगे बढ़ते हैं। तभी वहां शहबाज शरीफ अकेले स्टेज पर खड़े नजर आते हैं। वह पीएम मोदी और पुतिन को देखते रह गए लेकिन उन्हें यहां भाव नहीं मिला और दोनों नेता आगे निकल गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO से पाकिस्तान को कड़ा मैसेज दिया है। पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को नजरअंदाज कर के ये साफ कर दिया है कि आतंक और बातचीत कभी भी एक साथ नहीं चलेंगे। पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन दोनों ने शहबाज शरीफ को नजरअंदाज कर दिया है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक