यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला: 650 से अधिक ड्रोन और मिसाइल दागे गए, तीन लोगों की मौत

यूक्रेन

रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम देते हुए 650 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है। इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हमलों के कारण यूक्रेन के कई शहरों में बिजली आपूर्ति और नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने रातभर ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल कर सैन्य ठिकानों के साथ-साथ आवासीय इलाकों को भी निशाना बनाया। वायु रक्षा प्रणालियों ने बड़ी संख्या में हमलों को नाकाम किया, लेकिन भारी संख्या में किए गए हमलों के चलते कुछ मिसाइलें और ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहे।

इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चिंता जताई है और नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने की निंदा की है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के बड़े पैमाने पर हमले संघर्ष को और तेज कर सकते हैं, जबकि मानवीय संकट के गहराने की आशंका भी बढ़ गई है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक