PM मोदी का नाम और काम, फिल्म स्टार्स से दूरी, प्रवासियों पर फोकस…बंगाल फतह के लिए BJP बना रही रणनीति

BJP

BJP Bengal Election Preparation: पश्चिम बंगाल में इस साल यानी 2026 में विधानसभा चुनाव होना है. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी ने कमर कस ली है. इस बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने खास प्लानिंग बनाई है. इसके लिए बीजेपी सबसे ज्यादा फोकस संगठन पर कर रही है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी जनवरी महीने में पश्चिम बंगाल में दो रैलियां करेंगे. ये रैलियां 18 और 19 जनवरी को हो सकती हैं.

फिल्मी सितारों को दागी नेताओं से दूरी

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने इस बार टॉलीवुड स्टार्स को टिकट ना देने का फैसला लिया है. इनमें टीवी और फिल्मी दोनों कलाकार शामिल हैं. पार्टी का मानना है कि फिल्मी सितारों को टिकट देने से कोई खास फायदा नहीं मिलता है. इसके साथ ही टीएमसी और कांग्रेस के दागी नेताओं को भी पार्टी टिकट देने से इस बार दूरी बनाएगी. पार्टी इस बार नकारात्म नहीं बल्कि सकारात्मक और विकास की बातों को लेकर जनता के पास जाएगी.

18-19 जनवरी को प्रधानमंत्री कर सकते हैं रैली

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 18 और 19 जनवरी को रैली कर सकते हैं. हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से पार्टी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मालदा और हावड़ा में ये रैलियां कर सकते हैं.

प्रवासियों को अपने पाले में लाने की तैयारी

इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस संगठन को मजबूत करने का है. इस समय राज्य में बीजेपी के 82 हजार बूथ हैं. एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के बूथों की संख्या बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि ये संख्या 93 हजार तक पहुंच सकती है.

बीजेपी की इस बार प्रवासी वोटर्स पर भी नजर है. पश्चिम बंगाल में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के अन्य राज्यों से भी लोग काम और व्यापार करने जाते हैं. बीजेपी का टारगेट है कि इन प्रवासियों को अपने पाले में लाया जा सके.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक