ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीनों आतंकी एनकाउंटर में ढेर, अमित शाह ने लोकसभा में दी जानकारी





नई दिल्ली : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान आज गृह मंत्री अमित शाह बोल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।” अमित शाह ने कहा, “एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।”

https://x.com/AmitShah/status/1950083481104703945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950083481104703945%7Ctwgr%5E00a0f881634dfa3ddd8637951f2e10717210676b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fpolitics%2Famit-shah-addresses-lok-sabha-says-three-terrorists-killed-in-operation-mahadev-involved-in-pahalgam-attack-2025-07-29-1152530

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

One thought on “ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीनों आतंकी एनकाउंटर में ढेर, अमित शाह ने लोकसभा में दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *