CG News: जनपद पंचायत कार्यालय में खुलेआम कमीशन का झगड़ा, वायरल वीडियो से बेनकाब हुआ भ्रष्टाचार

कांकेर : प्रदेश के कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सरकारी सिस्टम में फैल चुके भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. यह वीडियो जनपद पंचायत कार्यालय का है, जहां सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक और एक ठेकेदार के बीच कमीशन के पैसों को लेकर खुलेआम विवाद हो रहा है.

₹50 हजार की मांग और ₹10 हजार की वापसी

मिली जानकारी के मुताबिक, 9 लाख 50 हजार रुपये के काम के बदले सब इंजीनियर वासनिक ने ठेकेदार से ₹50 हजार कमीशन की मांग की थी. ठेकेदार ने पहले ही ₹10 हजार दिए थे, लेकिन बाकी रकम पर बात नहीं बनने पर नाराज वासनिक ने उसी वक्त ₹10 हजार लौटाते हुए ठेकेदार से कहा कि वह अब उसका पीछा छोड़ दे. यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में साफ नजर आ रहा है.

दफ्तर में मौजूद रहे कई कर्मचारी और पूर्व अध्यक्ष

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना के दौरान कार्यालय में अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे. यहां तक कि जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल की पूर्व अध्यक्ष संतो गावड़े भी वहां मौजूद रहीं. उनके सामने खुलेआम कमीशन की लेन-देन की बात और अपशब्दों का प्रयोग हो रहा था, जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है.

शिकायत की जांच आईना दिखाने वाली

सूत्र बताते हैं कि इंजीनियर वासनिक के खिलाफ पहले भी शिकायतें की गई हैं. हाल ही में जिला मुख्यालय से दो अधिकारी जांच के लिए आए थे, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के लौट गए. इससे साफ है कि भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं और सिस्टम में बैठे लोग किस तरह आंखें मूंदे हुए हैं. यह वीडियो अब प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *