November 2025 Bank Holidays : RBI की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

November 2025 Bank Holidays : अगर आप नवंबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए! नवंबर 2025 में बैंक कुल 13 दिनों तक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और साप्ताहिक छुट्टियां देखने को मिलेंगी। हालांकि, ये सभी छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होंगी, बल्कि कुछ विशेष राज्यों में स्थानीय त्योहारों और परंपराओं के कारण बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई के मुताबिक, नवंबर में ग्राहकों को दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार के साथ-साथ कई राज्य-विशेष त्योहारों पर बैंक बंद मिलने वाले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI और ATM सेवाएं चालू रहेंगी, यानी डिजिटल लेनदेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 1 नवंबर (शनिवार): कन्नड़ राज्योत्सव और इगास-बगवाल के मौके पर कर्नाटक और उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे। यह दिन क्रमशः कर्नाटक के गठन और देवताओं के दीपोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
  • 5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के चलते इस दिन देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली समेत करीब 20 राज्यों में इस दिन अवकाश रहेगा।
  • 6 और 7 नवंबर: मेघालय में नोंगकरेम डांस फेस्टिवल और वांगला फेस्टिवल के चलते दो दिन बैंक बंद रहेंगे। ये त्योहार वहां के स्थानीय जनजातीय समाज की फसल और सूर्य देव के प्रति आस्था का प्रतीक हैं।
  • 8 नवंबर (शनिवार): कर्नाटक में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा, देशभर में नियमित साप्ताहिक छुट्टियों के तहत 2, 8, 9, 16, 22, 23 और 30 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 और 29 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे। कुल मिलाकर, नवंबर में राज्य के अनुसार 13 दिन तक बैंक सेवाएं ठप रहेंगी। इसलिए अगर आपको डॉक्यूमेंट जमा करने, चेक क्लियरेंस या किसी शाखा में जाना है, तो पहले से अपनी प्लानिंग कर लें।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक