क्रिसमस की छुट्टी से पहले सुस्त कारोबार में बाजारों में मामूली गिरावट

कारोबार

नई दिल्ली | भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। तेल और गैस, फार्मास्युटिकल और आईटी शेयरों में बिकवाली के दबाव ने सूचकांकों पर नकारात्मक असर डाला। 

गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे बाजार में कारोबारी गतिविधि काफी सुस्त बनी रही।

सेंसेक्स 116.14 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,408.70 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी भी पिछले बंद के मुकाबले 35.05 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 26,142.10 पर समाप्त हुआ। 

इंडिगो और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे, जिन्होंने बाजार पर दबाव बनाए रखा।

बीएसई (BSE) पर ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी चुनिंदा खरीदारी के चलते शीर्ष लाभ कमाने वाले शेयरों के रूप में उभरे। 

हालांकि, टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, सन फार्मा और एशियन पेंट्स में हुई बिकवाली ने सूचकांक को नीचे खींच लिया। 

दूसरी ओर, एनएसई (NSE) पर ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बढ़त के साथ बंद हुए।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक