त्रिपुरा में बड़ा हमला: सिपाहीजाला में पशु तस्करों ने BSF के 5 जवानों को किया घायल, वाहन में की तोड़फोड़

अगरतला: त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीएसएफ के 5 जवानों पर संदिग्ध पशु तस्करों ने हमला कर दिया है। इस घटना में पांचों बीएसएफ के जवान घायल हो गए हैं। खबर ये भी है कि बीएसएफ के एक वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है। 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने शनिवार को बताया कि संदिग्ध मवेशी तस्करों के हमले में बीएसएफ के पांच जवान घायल हैं और उन पर शुक्रवार शाम बिशालगढ़-कमठाना रोड पर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हमले को अंजाम दिया गया है। इस दौरान बीएसएफ के एक वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है। 

पुलिस ने क्या बताया?

बिशालगढ़ पुलिस थाना प्रभारी विकास दास ने कहा, ‘‘कमठाना सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन को स्थानीय पशु बाजार की ओर भगा ले गया। बीएसएफ कर्मी वाहन का पीछा करते हुए पशु बाजार तक पहुंच गए। वहां पशु तस्करों एवं बीएसएफ कर्मियों के बीच बहस हुई जो बढ़ गई और फिर पशु तस्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में पांच कर्मी घायल हो गए और उनके वाहन में तोड़फोड़ की गई।’’

इस मामले में गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बीएसएफ का जवान ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि उन पर जब हमला हुआ तो मौजूद लोगों में किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई और ना ही हस्तक्षेप किया।

इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल जरूर उठता है कि क्या हमारे जवानों के प्रति हमारी आस्था कम हो गई है? क्या मौके पर कोई ऐसा शख्स मौजूद नहीं था, जो जवानों के ऊपर हुए हमले के दौरान आपत्ति जताता? सवाल ये भी है कि पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद कैसे थे कि उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर हमला किया।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक