Mahasamund: एंबुलेंस से 2.60 करोड़ का गांजा जब्त, ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते नागपुर ले जाई जा रही थी खेप, आरोपी गिरफ्तार

एंबुलेंस

Mahasamund: बुधवार को महासमुंद जिले की एंटी नार्कोटिक्स टॉस्क फोर्स (Anti-Narcotics Task Force) और कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एंबुलेंस में गांजा की बड़ी खेप ओडिशा से आने वाली है. इसके बाद पुलिस ने ओडिशा सीमा पर टेमरी बैरियर के आसपास घेराबंदी की और मुस्तैद हो गई.

टेमरी चौकी में पुलिस ने ओडिशा की ओर से ट्रैवलर्स एंबुलेंस (Travllers Ambulance) आती दिखी तो रोक लिया, जिसमें 3 लोग सवार थे. जब एंबुलेंस में सवार व्यक्तियों को उतारकर पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगे. इसके बाद पुलिस ने संदेह होने पर एंबुलेंस की तलाशी ली तो उसमें दवाई के कार्टन मिले.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक