वैष्णो देवी के पास भूस्खलन, अब तक 31 की मौत, हाईवे बंद और ट्रेनें रद्द

जम्मू-कश्मीर : जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम पर मंगलवार को अर्धकुमारी मंदिर के पास लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 31 हो गया है। हादसा मंगलवार को दोपहर 3 बजे वैष्णो देवी के पुराने ट्रैक इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।

कल देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी, लेकिन सुबह आंकड़ा बढ़ गया। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल, इस इलाके में भारी बारिश की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।

मंगलवार को जम्मू शहर में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। इससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। घरों और खेतों में पानी भर गया है। नॉर्दर्न रेलवे ने भी आज जम्मू-कटरा से चलने वाली और यहां रुकने वाली 22 ट्रेनें रद्द की हैं। इसके अलावा 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सर्विस जारी है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक