IPL ऑक्शन में KKR और CSK की अलग रणनीति: ग्रीन-पथिराना पर KKR ने लुटाया खजाना, CSK ने युवा प्रशांत-कार्तिक पर खेला दांव

CSK

आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति पूरी तरह अलग नजर आई। KKR ने अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर जमकर पैसा खर्च किया। फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम की भविष्य की रीढ़ मानते हुए भारी बोली लगाई, जिससे ऑक्शन में KKR की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

वहीं दूसरी ओर, CSK ने अनुभव से ज्यादा युवा प्रतिभा पर भरोसा जताया। चेन्नई ने उभरते हुए खिलाड़ियों प्रशांत और कार्तिक पर बड़ा दांव खेलते हुए यह संकेत दिया कि टीम भविष्य की तैयारी में जुटी है। CSK का यह कदम उसकी पारंपरिक सोच को दर्शाता है, जहां फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों को निखारकर उन्हें बड़े मंच के लिए तैयार करती रही है।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि KKR ने जहां तुरंत असर डालने वाले स्टार खिलाड़ियों पर फोकस किया है, वहीं CSK ने लॉन्ग-टर्म प्लानिंग के तहत युवा टैलेंट को तरजीह दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर किस टीम की रणनीति ज्यादा कारगर साबित होती है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक