6G तकनीक में भारत करेगा वैश्विक नेतृत्व: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

केंद्रीय

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत 6जी तकनीक के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने दूरसंचार क्षेत्र में बीते वर्षों में जो मजबूत बुनियाद तैयार की है, वही आने वाले समय में भारत को 6जी इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाएगी।

सिंधिया ने बताया कि सरकार 6जी के लिए रिसर्च, डेवलपमेंट और स्टार्टअप इकोसिस्टम को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। भारत टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि समाधान प्रदाता बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी तकनीक, अकादमिक संस्थानों और उद्योगों के सहयोग से भारत 6जी मानकों के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 5जी रोलआउट की सफलता ने भारत की क्षमता को साबित कर दिया है। अब 6जी के माध्यम से अल्ट्रा-फास्ट कनेक्टिविटी, स्मार्ट इंडस्ट्री, हेल्थकेयर और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उनका कहना था कि आने वाले वर्षों में भारत डिजिटल भविष्य का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक