एशिया कप 2025 को खत्म हुए एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है, जिसमें आईसीसी की तरफ से 4 नवंबर को एक बड़ा फैसला टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान प्लेयर्स के बीच हुए विवाद के बाद अब बड़ा फैसला सुनाया है। आईसीसी ने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनकी मैच फीस पर 30 फीसदी का जुर्माना लगाया तो वहीं उनके खाते में 2 डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ी। इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी मैच फीस पर 30 फीसदी जुर्माना लगाने के साथ एक डिमेरिट प्वाइंट उनके खाते में जोड़ा गया है। वहीं पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खाते में भी दो डिमेरिट प्वाइंट जोड़े गए हैं और इसके चलते उन्हें 2 मैचों के बैन का भी सामना करना पड़ेगा।
सूर्या और बुमराह को इस वजह से करना पड़ा जुर्माने का सामना
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबले सहित कुल तीन मैच खेले गए थे और तीनों में ही काफी रोमांच भी देखने को मिला था। इसमें जब ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी तो उस मुकाबले में जब टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को समर्पित की थी। इसको लेकर पाकिस्तान की तरफ से काफी विवाद भी देखने को मिला था, जिसके बाद अब आईसीसी की तरफ से इस मामले में औपचारिक सुनवाई पूरी कर ली गई है और सूर्या के खाते में 2 डिमेरिट प्वाइंट जोड़ने के साथ उनकी मैच फीस पर भी 30 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले में हारिस रऊफ का विकेट जब हासिल किया तो हाथ से कुछ इशारा किया था। बुमराह को आईसीसी की आचार संहिता 2.21 के उल्लंघन के तहत और आधिकारिक चेतावनी के साथ एक डिमेरिट मिलने के साथ उनकी भी मैच फीस पर 30 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। सूर्या और बुमराह दोनों ने अपनी गलती को मान लिया है, जिसमें अब इस मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
बुमराह और सूर्या को होगा इतने रुपयों का नुकसान
जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को उनकी मैच फीस पर लगे 30 फीसदी जुर्माने के बाद उन्हें अधिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीसीसीआई की तरफ से भारतीय प्लेयर्स को टी20 इंटरनेशनल में एक मुकाबला खेलने के लिए मैच फीस के तौर पर कुल तीन लाख रुपये मिलते है, जिसके बाद बुमराह और सूर्यकुमार यादव को अपनी-अपनी मैच फीस से 90-90 हजार रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
