ICC T20I रैंकिंग: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में किस टीम के पास है बढ़त?

ICC T20I Rankings: वनडे के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टी20 सीरीज को जीतने में भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस बीच सीरीज का आगाज हो, इससे पहले आपको दोनों टीमों की आईसीसी रैंकिंग की जानकारी होनी चाहिए, ताकि पता चले कि कौन सी टीम कितनी मजबूत है। चलिए दोनों टीमों की रैंकिंग पर नजर डालते हैं। 

आईसीसी टी20 रैंकंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग पर नजर डालें तो टी20 की रैंकिंग काफी दिलचस्प है। दरअसल जिन दो टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है, वही टीमें इस वक्त टॉप 2 में हैं और सीरीज के बीच और बाद में इसमें बदलाव की भी काफी ज्यादा संभावना नजर आती है। 

टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में इस वक्त टॉप पर

आईसीसी ने 27 अक्टूबर तक की टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग अपडेट की हुई है। इसमें टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज है। भारत की रेटिंग इस वक्त 272 की चल रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 268 की चल रही है। यानी भारतीय टीम भले ही टॉप पर हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है। चुंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज होगी, ऐसे में हर मैच के बाद टीमों की रेटिंग बदलेगी और दो मैचों के बाद तो हो सकता है कि रैंकिंग भी बदल जाए। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नहीं है ज्यादा अंतर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केवल चार की रेटिंग अंकों का अंतर है, जो बहुत ज्यादा नहीं है। खास तौर पर ये अंतर तब और कम हो जाता है, जब दोनों टीमें आसपास हों। हर एक जीत हार के बाद टीमों की रेटिंग बदलेगी और उसका असर रैंकिंग भी दिख सकता है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में कामयाब रही तब तो उसकी टॉप की कुर्सी बचेगी, लेकिन अगर कहीं ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी तो भारतीय टीम की टॉप की कुर्सी पर खतरा मंडराता हुआ नजर आएगा। 

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया कभी नहीं हारी है टी20 सीरीज

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक जब भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेलने के लिए गई है तो कभी सीरीज हारकर वापस नहीं आई है। सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है या फिर भारतीय टीम जीतकर ही आई है। इस बार भी उम्मीद है कि ऐसा ही कुछ होगा। लेकिन इतना तो पक्का है कि सीरीज काफी धमाकेदार होगी और मैच काफी रोचक होने की उम्मीद की जा सकती है। 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक